पलवल, (सरूप सिंह)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि नगर परिषद पलवल व होडल के आम चुनाव-2022 की तैयारियों की समीक्षा बैठक गुरूवार को प्रात: 11 बजे जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) डा. गरिमा मित्तल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में पुलिस पर्यवेक्षक तथा व्यय पर्यवेक्षक भी चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

इसके पश्चात पलवल तथा होडल में बूथों का निरीक्षण भी करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, सुचारू, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और चुनाव में सभी गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए है। चुनाव की तैयारियों जोरो पर हैं और चुनाव को लेकर प्रत्येक गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) एवं उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार ग्राम पंचायतों के आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को तैयार किया जाना है। इसके लिए आगामी 22 जुलाई 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। उन्होंने संबंधित जिला इलैक्ट्रोलर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 16 मई 2022 को प्रकाशित हुई विधानसभा मतदाता सूची के अनुसार ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को आगामी 22 जुलाई 2022 तक अंतिम रूप से प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करें।