पलवल, (सरूप सिंह)। स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदाता को बूथ पर जाकर वोट डालने के लिए वोटिंग ताऊ लगातार अभियान चला रहा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत भजन पार्टी लीडर राजाराम अपने कपड़ों पर अधिक मतदान का संदेश लिखवाकर प्रत्येक गली, चौराहे, नुक्कत, रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर पहुंच रहा है। उनके साथ विभाग की टीम भी मौजूद रहती है और जगह-जगह चौपाल जमाकर यह लोग भजनों के जरिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

इस दौरान प्रचार करते हुए राजाराम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता मतदान करके प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं। बिना प्रलोभन के मतदान करें और शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को और ज्यादा मजबूत बनाएं। विभाग के इस अभियान की उपायुक्त कृष्ण कुमार ने भी सराहना की है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार ने होडल व पलवल नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे आगामी 19 जून को होने वाले नगर निकाय के आम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढकऱ भाग लेकर मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन व सरकार का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां भी जागरूक कर रही है। वोट ताऊ राजाराम ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि पलवल व होडल में नगर परिषद के 19 जून को होने वाले चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
जिला में 19 जून (रविवार) को नगर परिषद के पलवल व होडल के प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होना है। मतदाता अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाता अवश्य भाग लें।